What is diode ? डायोड क्या है ?

What is diode ? डायोड क्या है ?

 डायोड क्या है

डायोड एक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट है जो सेमीकंडक्टर से बना होता है जिसमें सिलिकॉन जर्मीनियम आदि का यूज किया जाता है डायोड को बनाने के लिए डायोड के दो टर्मिनल होते हैं और उन टर्मिनल के नाम है एक तरफ के टर्मिनल को कैथोड कहते हैं और दूसरी तरफ की टर्मिनल को एनोड कहते हैं डायोड दिखने में तो छोटा दिखता है पर इसका काम इतना छोटा नहीं है इसका काम होता है की करंट को एक दिशा में बहने देता है और इसीलिए हम इसका यूज पीसीबी बोर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड में करते हैं करंट को एक दिशा में बहाने  के लिए जब हम डायोड के कैथोड टर्मिनल में नेगेटिव वोल्टेज देते हैं और डायोड के एनोड टर्मिनल को हम पॉजिटिव वोल्टेज से जोड़ते हैं तब जो डायोड में करंट बहता है उसे हम Forward Biasing कहते हैं और इसका ऑपोजिट जब करंट बहता है मतलब कैथोड टर्मिनल को हम जब पॉजिटिव वोल्टेज से जुड़ते हैं और एनोड टर्मिनल को नेगेटिव वोल्टेज से जोड़ते हैं तो तब उसे  Reverse Biasing  कहते हैं


 डायोड का संकेत चिन्ह :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ